Ind vs Aus: बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को किया गुमराह, पूरी दुनिया ने इस तरह की वाहवाही

नई दिल्ली । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए भारतीय टीम की स्थिति को मजबूत कर दिया। बुमराह ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में छह विकेट चटकाते हुए ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज़ी क्रम की कमर ही तोड़ दी। यूं तो बुमराह ने इससे पहले भी टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में पांच विकेट लिए हैं, लेकिन मेलबर्न में उनके द्वारा लिए गए ये छह विकेट खास है। चलिए आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों है-

बुमराह ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

मेलबर्न में छह विकेट लेकर बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार एक पारी में पांच बल्लेबाज़ों का शिकार किया। बुमराह ने पहली बार मेलबर्न में पांच विकेट चटकाए। सिर्फ मेलबर्न ही नहीं ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ये उनका पहला पांच विकेट हॉल है। इससे पहले बुमराह ने द. अफ्रीका और इंग्लैंड की धरती पर एक पारी में पांच-पांच बल्लेबाज़ों का शिकार किया था। इतना ही नहीं मेलबर्न में किया गया ये प्रदर्शन बुमराह का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट प्रदर्शन भी रहा।

बुमराह के पांच विकेट हॉल

बुमराह ने सबसे पहले साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान जोहानिसबर्ग टेस्ट में 54 रन देकर 5 विकेट झटके थे, वहीं इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर खेले गए ट्रेंट ब्रिज टेस्ट मैच में भी उन्होंने 85 रन देकर 5 विकेट लिए और अब मेलबर्न टेस्ट में उन्होंने 33 रन देकर 6 विकेट लिए और इतिहास रच दिया।

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया ओपनर मार्क्स हैरिस (22) को इशांत के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद उन्होंने शॉन मार्श (19) को एक बेहतरीन स्लोअर यॉर्कर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। ट्रेविस हेड (20) को बुमराह ने बोल्ड किया। ऑस्ट्रेलिया कप्तान टिम पेन (22) भी बुमराह के शिकार बने। इसके बाद नाथन लियोन को शून्य पर एलबीडब्ल्यू आउट कर अपना तीसरा पांच विकेट हॉल पूरा किया, लेकिन बुमराह यहीं नहीं रुके उन्होंने जोश हेजलवुड़ को खाता तक खोलने का मौका न देते हुए ऑस्ट्रेलियाई पारी को 151 रन पर समेट दिया।

ऐसा बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद क्रिकेट जगत में बुमराह की खूब वाहवाही हो रही है। आप खुद ही देख लिजिए कि न सिर्फ क्रिकेट फैंस बल्कि पूर्व खिलाड़ी भी बुमराह को लेकर क्या-क्या लिख रहे हैं-

  • Related Posts

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…