डोनाल्ड ट्रंप बोलें- मेक्सिको सीमा पर ओबामा के घर सरीखी दीवार बनाने की जरूरत

वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको की सीमा पर बनाई जाने वाली दीवार की तुलना पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के घर के बाहर बनाई गई सुरक्षा दीवार से की है। उन्होंने कहा, ‘वाशिंगटन डीसी स्थित ओबामा और मिशेल के बंगले के चारों ओर दस फीट ऊंची दीवार बनी है। मैं मानता हूं कि सुरक्षा के लिए यह बहुत जरूरी है। अमेरिका को भी ऐसी ही एक बड़ी दीवार की जरूरत है।’

शरणार्थियों के अवैध प्रवेश को रोकने के लिए मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाना ट्रंप के प्रमुख चुनावी वादों में है। इसके लिए उन्होंने संसद से पांच अरब डॉलर (करीब 35 हजार करोड़ रुपये) के बजट की मांग की थी। इस बजट को लेकर सत्तारूढ़ रिपब्लिकन और विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों में सहमति नहीं बन पाने से अमेरिका में आंशिक शटडाउन की स्थिति है।

इसकी वजह से सरकार का करीब 25 फीसद कामकाज प्रभावित हुआ है। इस सब के बीच ट्रंप ने ओबामा के घर को लेकर यह बयान दिया है। ओबामा ने 8,200 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में बने इस बंगले को जनवरी, 2017 में राष्ट्रपति पद से हटने के बाद लीज पर लिया था। इसकी कीमत करीब 41 करोड़ रुपये है।

  • Related Posts

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…