MP विधानसभा में कौन होगा नेता प्रतिपक्ष? शिवराज सिंह चौहान ने दिया यह जवाब

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को लेकर बड़ा बयान दिया है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष के लिए मेरा नाम नहीं चल रहा है. मध्य प्रदेश की विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा? इसका फैसला पार्टी ही करेगी.

न्यूज18 से बातचीत में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, ‘मैंने पहले ही कहा, मुझे किसी भी पद की आवश्यकता नहीं है, मैं ऐसे ही नेता रहूंगा.’ शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश में किसी के पास बहुमत नहीं है. सरकार लंगड़ी है. हम चाहते तो हम भी सरकार बना सकते थे, पर जब भी बनाएंगे पूर्ण बहुमत के साथ बनाएंगे. बीजेपी का जनता से इमोशनल अटेचमेंट है.

शिवराज ने कहा कि विकास और जनकल्याण प्रभावित होगा तो बीजेपी प्रचंड विरोध करेगी. वहीं शिवराज ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से अटल जी की कविता गाकर लोकसभा चुनाव में जुटने का किया आह्वान किया. उन्होंने कहा कि चार महीने में हिसाब चुकता कर देंगे.

बता दें कि मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष के लिए शिवराज सिंह चौहान का नाम सबसे आगे चल रहा है. इसी बीच बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे को नेता प्रतिपक्ष चुनने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बीजेपी विधायक दल की बैठक छह जनवरी को भोपाल में होगी. संभव है कि इसी दिन नेता प्रतिपक्ष की घोषणा हो सकती है.

  • Related Posts

    30 मार्च से चैत्र नवरात्र की होगी शुरुआत, रेवती नक्षत्र से आरंभ साधना 5 गुना शुभ फल प्रदान करेगी माँ

    उज्जैन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर 30 मार्च को देवी आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र का आरंभ होगा। तिथि मतांतर से इस बार नवरात्र आठ दिन के रहेंगे। खास बात यह…

    मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सलवाद को खत्म करने के लिए मिलकर रणनीति बनाएंगी

    भोपाल  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगले वर्ष तक देश से नक्सलवाद की समस्या को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। नक्सली मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ को एक…