
नई दिल्ली । विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने 1497 रुपये के किराए में बारह नई डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है। ये डेली डायरेक्ट फ्लाइट देहरादून-जम्मू, देहरादून-जयपुर और देहरादून-अमृतसर के बीच चलेंगी। इसकी शुरुआत 20 जनवरी से हो जाएगी। वहीं एयरलाइन जयपुर-वाराणसी, चेन्नई-मदुरैई और हैदराबाद-विजयवाड़ा के बीच फ्रिक्वेंसी बढ़ाएगी। इसकी शुरुआत भी 20 जनवरी से होगी।
स्पाइसजेट के चेन्नई और मदुरैई के बीच फ्लाइट टिकट का किराया 1497 रुपये है। वहीं एयरलाइन ने मदुरैई से चेन्नई 1558, विजयवाड़ा-हैदराबाद 1648, हैदराबाद-विजयवाड़ा 2200, वारणसी-जयपुर 2726, देहरादून-अमृतसर 2766, जयपुर-वारणसी 2888, अमृतसर-देहरादून 2995, देहरादून-जयपुर 3396, जयपुर-देहरादून 3787 और देहरादून-जम्मू का 3814 रुपए में ऑफर किया है।
कंपनी ने बताया है कि इस ऑफर का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को स्पाइसजेट की वेबसाइट और मोबाइल एप से टिकट बुक करना होगा। इसके अलावा ग्राहक ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल और एजेंट की भी मदद ले सकते हैं।
दूसरी ओर कंपटीटर कंपनी जेट एयरवेज ने डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट्स पर 7 दिनों के ‘ग्लोबल सेल’ ऑफर की घोषणा की है। एयरलाइन ने इस ऑफर के तहत बेस किराए पर 50 फीसद डिस्काउंट का ऐलान किया है। जेट के ‘ग्लोबल सेल’ के जरिए टिकट बुक करने की तारीख 5 जनवरी 2019 से 11 जनवरी 2019 के बीच है। यह ऑफर दोनों तरफ की यात्रा पर मान्य है। कंपनी ने बताया है कि ग्राहक जेट की वेबसाइट या एप के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं।