
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया और इसके दम पर उन्होंने आइसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई। इसके साथ-साथ वो विकेटकीपर के तौर पर टेस्ट रैंकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग अंक हासिल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उनसे आगे महेंद्र सिंह धौनी थे जिन्हें रिषभ ने पीछे छोड़ दिया है।
आइसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग के मुताबिक रिषभ पंत ने 21 पायदान की लंबी छलांग लगाई है और वो 17वें नंबर पर पहुंच गए हैं। बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में रिषभ ने कुल 350 रन बनाए और आखिरी मैच में उन्होंने 159 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी इसी बेहतरीन प्रदर्सन के दम पर वो बल्लेबाजी रैंकिंग में 17वें नंबर पर पहुंच गए। रिषभ से पहले वर्ष 1973 में फारुख इंजीनियर टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 17वें स्थान पर पहुंचे थे। वहीं रिषभ पंत आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग अंक हासिल करने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। इस वक्त पंत के कुल 673 रेटिंग अंक हैं। इससे पहले विकेटकीपर के तौर पर महेंद्र सिंह धौनी ने सबसे ज्यादा 662 अंक हासिल किए थे। धौनी का टेस्ट में सबसे बेस्ट रैंकिंग 19वां रहा था। अब रिषभ ने धौनी को पीछे छोड़ दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में रिषभ पंत 59वें स्थान पर थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में रिषभ ने विकेट के पीछे 20 कैच भी पकड़े और चार टेस्ट मैचों की सात पारियों में 58.33 की औसत से 350 रन भी बनाए। रन बनाने के मामले में सिर्फ पुजारा ही उनसे आगे रहे और उन्होंने 521 रन बनाए। रिषभ पंत भारत के पहले ऐसे विकेटकीपर बने जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कंगारू टीम के खिलाफ शतक लगाया। पंत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले भारत के पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज बने।