एमपी विधानसभा अध्यक्ष बोले- विवाद के कारण पहुंचा ठेस!

मध्य प्रदेश के नए विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कहा है कि सत्र की कार्यवाही के दौरान जो भी विवाद हुआ है उससे उन्हें ठेस पहुंची है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को सम्पूर्ण प्रक्रिया में शामिल होना चाहिए था. एनपी प्रजापति ने BSP, SP और निर्दलीय विधायकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उपाध्यक्ष के लिए चुनाव होगा.

दरअसल, विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विपक्ष के वाकआउट के बीच मंगलवार को कांग्रेस के नर्मदा प्रसाद प्रजापति स्पीकर चुन लिए गए. इससे पहले प्रोटेम स्पीकर ने बिना वोटिंग के ही प्रजापति को स्पीकर बनाने की घोषणा कर दी थी. बहुमत के साथ चुने गए कांग्रेस विधायक प्रजा‍पति को 121 वोट मिले.

प्रोटेम स्पीकर दीपक सक्सेना ने पांच नियमों ने नियम और प्रक्रियाओं का हवाला दिया. इसके बाद बीजेपी विधायकों ने सदन में जोरदार हंगामा कर दिया है. उनका कहना है कि यह एकतरफा फैसला है. बीजेपी के उम्मीदवार विजय शाह के नाम का प्रस्ताव साथ साथ सदन में क्यों नहीं रखा गया, इसलिए बीजेपी विधायक गर्भगृह में पहुंचकर नारे लगाने लगे. बीजेपी ने विधायकों ने सदन से वॉक आउट कर दिया और राजभवन तक पैदल मार्च किया.

पैदल मार्च के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा मध्यप्रदेश विधानसभा में जो आज हुआ, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, लोकतंत्र में आज का दिन काले अध्याय के रूप में याद किया जाएगा. विधायी मूल्यों की रक्षा के लिए हम अपनी अंतिम सांस तक लड़ते रहेंगे.

  • Related Posts

    मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सलवाद को खत्म करने के लिए मिलकर रणनीति बनाएंगी

    भोपाल  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगले वर्ष तक देश से नक्सलवाद की समस्या को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। नक्सली मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ को एक…

    30 मार्च से चैत्र नवरात्र की होगी शुरुआत, रेवती नक्षत्र से आरंभ साधना 5 गुना शुभ फल प्रदान करेगी माँ

    उज्जैन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर 30 मार्च को देवी आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र का आरंभ होगा। तिथि मतांतर से इस बार नवरात्र आठ दिन के रहेंगे। खास बात यह…