सेंसेक्स में 130 अंकों की तेजी-निफ्टी 10,800 के पार हुआ बंद, सनफार्मा रहा टॉप गेनर

नई दिल्ली । मंगलवार के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए हैं। दिन का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 130 अंकों की तेजी के साथ 35,980 पर और निफ्टी 30 अंकों की तेजी के साथ 10,802 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 50 की बात करें तो 24 हरे और 26 लाल निशान पर कारोबार कर बंद हुए हैं। वहीं निफ्टी इंडेक्स की बात करें तो मिडकैप 0.28 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 0.25 फीसद की तेजी संग बंद हुआ है।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: दिन का कारोबार खत्म होने पर निफ्टी ऑटो 0.45 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.38 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.04 फीसद की गिरावट, निफ्टी आईटी 0.04 फीसद की गिरावट, निफ्टी मेटल 0.44 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 1.51 फीसद की तेजी और निफ्टी रियालिटी 0.02 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।

टॉप गेनर-टॉप लूजर: आज के कारोबार में सनफार्मा 4.17 फीसद की तेजी के साथ, आईसीआईसीआई बैंक 3.15 फीसद की तेजी के साथ, एसबीआईइन 3.10 फीसद की तेजी के साथ, टाटा मोटर्स 2.62 फीसद की तेजी के साथ और येस बैंक 2.48 फीसद की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे हैं। वहीं जील 2.99 फीसद की गिरावट के साथ, यूपीएल 1.67 फीसद की गिरावट के साथ, कोटक बैंक 1.49 फीसद की गिरावट के साथ, बीपीसीएल 1.38 फीसद की गिरावट के साथ और हिंदपेट्रो 1.12 फीसद की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे हैं।

दिन के 11 बजकर 5 मिनट पर सेंसेक्स 12 अंकों की तेजी के साथ 35,862 पर और निफ्टी 5 अंकों की गिरावट के साथ 10,765 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 19 हरे और 31 लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। अगर इंडेक्स की बात करें तो इस समय निफ्टी का मिडकैप 0.03 फीसद और स्मॉलकैप 0.12 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।

दिन के 9 बजकर 38 मिनट पर सेंसेक्स 73 अंकों की गिरावट के साथ 35,776 पर और निफ्टी 27 अंकों की गिरावट के साथ 10,743 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 50 की बात करें तो इसमें शुमार 50 शेयर्स में से 20 हरे और 30 लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। वहीं अगर इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.07 फीसद और स्मॉलकैप 0.04 फीसद की गिरावट दिखा रहा था।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: अगर सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो दिन के 9 बजकर 47 मिनट पर निफ्टी ऑटो 0.20 फीसद की गिरावट, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.41 फीसद की गिरावट, निफ्टी एफएमसीजी 0.02 फीसद की गिरावट, निफ्टी आईटी 0.36 फीसद की गिरावट, निफ्टी मेटल 0.43 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.79 फीसद की तेजी और निफ्टी रियालिटी 0.50 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल: अगर वैश्विक बाजार की बात करें तो दिन के 9 बजकर 50 मिनट पर जापान का निक्केई 1 फीसद की तेजी के साथ 20240 पर, चीन का शांघाई 0.20 फीसद की गिरावट के साथ 2527 पर, हैंगसेंग 0.27 फीसद की तेजी के साथ 25905 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.18 फीसद की गिरावट के साथ 2033 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.42 फीसद की तेजी के साथ 23531 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.70 फीसद की तेजी के साथ 2549 पर और नैस्डैक 1.26 फी

  • Related Posts

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…