Petrol Price Today: पेट्रोल, डीजल के भाव में लगातार दूसरे दिन राहत, जानिए आज के रेट

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के भाव में लोगों को लगातार दूसरे दिन राहत मिली है। आज भी तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल,डीजल के भाव में कोई बढ़ोतरी नहीं की। हालांकि बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के भाव में तेजी देखी गई। इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेड क्रूड फ्यूचर्स 69 सेंट की बढ़त के साथ 59.41 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया। अमेरिकी क्रूड के भाव 50 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया। 2019 में पहली बार ये 50 डॉलर के स्तर पर पहुंचा है।

बुधवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें यथावत 68.50 रुपए, 70.64 रुपए, 74.16 रुपए और 71.07 रुपए प्रति लीटर रही। चारों मेट्रो में डीजल का भाव भी बिना बदलाव के क्रमश: 62.24 रुपए, 64.01 रुपए, 65.12 रुपए और 65.70 रुपए प्रति लीटर ही रहा।

नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल का भाव क्रमश: 68.79 रुपए, 68.66 रुपए, 70.03 रुपए और 69.82 रुपए प्रति लीटर रहा। इन चारों शहरों में डीजल के दाम क्रमश: 61.93 रुपए, 61.80 रुपए, 62.75 रुपए और 62.54 रुपए प्रति लीटर रहे।

पेट्रोल के दाम चंडीगढ़, लखनऊ, पटना, भोपाल और जयपुर में क्रमश: 64.79 रुपए, 68.66 रुपए, 72.67 रुपए, 71.52 रुपए और 69.28 रुपए प्रति लीटर रहे। पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में क्रूड के भाव 7 फीसदी चढ़ चुके हैं। इसका मतलब है आने वाले दिनों में पेट्रोल, डीजल के भाव में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

कारोबार से जुड़ी और खबरें यहां पढ़ें BUSINESS NEWS , टेक्नोलॉजी सेक्शन के लिए TECH NEWS पर क्लिक करें और कार, बाइक से जुड़ी

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…