मुख्यमंत्री से सवाल पूछो तो पूर्व सीएम देते हैं जवाब

बड़वानी। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में बढ़ते अपराध और भाजपा नेताओं की हत्या को लेकर मंगलवार को सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि सवाल सरकार से करते हैं, मगर जवाब कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री (दिग्विजय सिंह) दे रहे हैं.

पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा, सवाल उठता है कि वास्तव में मुख्यमंत्री कौन हैं, सरकार कौन चला रहा है? पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार को बड़वानी के बलवाड़ी के मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे के निवास पर पहुंचकर शोक जताया. वहां उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता और सरकार के मंत्री अनर्गल बयानबाजी में व्यस्त हैं. वे भाजपा नेताओं की हत्या के लिए पैसों के लेन-देन का विवाद और पार्टी का अंदरूनी मामला जैसे बयान देते हैं.

चौहान ने आगे कहा, ‘हम सवाल सरकार से करते हैं, तो जवाब पूर्व मुख्यमंत्री दे रहे हैं. समझना मुश्किल है कि सरकार चला कौन रहा है.’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्याएं हो रही हैं, वहीं सरकार में बैठे लोग बचकाना बयान दे रहे हैं. वे कहते हैं कि पैसे के लेन-देन में मंदसौर नगरपालिका अध्यक्ष की हत्या हुई, क्या महज 25 हजार रुपयों के लिए एक नगरपालिका अध्यक्ष की हत्या हो सकती है? वहीं मनोज ठाकरे की हत्या के मामले में भी पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.

  • Related Posts

    मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सलवाद को खत्म करने के लिए मिलकर रणनीति बनाएंगी

    भोपाल  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगले वर्ष तक देश से नक्सलवाद की समस्या को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। नक्सली मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ को एक…

    30 मार्च से चैत्र नवरात्र की होगी शुरुआत, रेवती नक्षत्र से आरंभ साधना 5 गुना शुभ फल प्रदान करेगी माँ

    उज्जैन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर 30 मार्च को देवी आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र का आरंभ होगा। तिथि मतांतर से इस बार नवरात्र आठ दिन के रहेंगे। खास बात यह…