क्या सारा केदारनाथ को-स्टार सुशांत को कर रही हैं डेट

मुंबई। केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली सारा अली खान खूब सुर्खियों में हैं। पहली बात तो यह कि सारा की एक ही महीने में दो फिल्में रिलीज हुई। एक केदारनाथ तो दूसरी सिंबा। सिंबा दर्शकों को पसंद आ रही है। इस बीच सारा की पर्सनल लाइफ से जुड़ी खबरों की बात करें तो कहा जा रहा है कि सारा फिल्म केदारनाथ में अपने को-स्टार सुशांत सिंह राजपूत को डेट कर रही हैं।

जी हां, यह अफवाह उड़ी है कि सारा अली खान इन दिनों अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को डेट कर रही हैं। दरअसल, जानकारी के मुताबिक सारा सुशांत के साथ दहरादून एक छोटी ट्रिप के लिए गई थी जिससे वह सुशांत का जन्मदिन (21 जनवरी) को मना सकें। इस खबर के आने के बाद सारा की करीबी सूत्र ने बताया है कि, यह सही नहीं है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। सारा और सुशांत अच्छे दोस्त हैं लेकिन वे एक दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ सारा अली खान ने हाल ही में कॉफी विद् करण शो में कहा था कि वे अभिनेता कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं। इसके बाद एक वीडियो भी वायरल हुआ था जो कि एक इवेंट का था जहां पर कार्तिक और सारा दोनों मौजूद थे। यहां पर रणवीर सिंह कार्तिक को सारा के पास लेकर गए थे और उनके बीच बातचीत करवाई थी। यह वीडियो खूब वायरल हुआ था। वही, जब कार्तिक से इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि, वो सारा के साथ कॉफी डेट के लिए तैयार है सिर्फ समय और स्थान बताया जाए।

  • Related Posts

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…