CM कमलनाथ और मंत्री आज फहराएंगे तिरंगा

गणतंत्र दिवस पर सीएम कमलनाथ और उनके मंत्री प्रदेश के अलग-अलग ज़िलों और शहरों में आज झंडा फहराएंगे. मुख्य समारोह राजधानी भोपाल में होगा, जहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल लाल परेड ग्राउंज में ध्वजारोहण करेंगी. सीएम कमलनाथ अपने गृहनगर छिंदवाड़ा में हैं जहां वो ध्वज फहराएंगे.विधानसभा अध्यक्ष एन पी प्रजापति नरसिंहपुर और उपाध्यक्ष हिना कांवरे बालाघाट के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे. बाकी मंत्रियों की लिस्ट देखिए-

कौन कहां करेगा ध्वजारोहण

-डॉ.विजयलक्ष्मी साधौ- खरगोन

सज्जन सिंह वर्मा- देवास

हुकुम सिंह कराड़ा- शाजापुर

डॉ.गोविंद सिंह- भिंड

बाला बच्चन- बड़वानी

आरिफ अकील- सीहोर

बृजेंद्र सिंह राठौर- टीकमगढ़

प्रदीप जायसवाल- सिवनी

लाखन सिंह यादव- मुरैना

तुलसीराम सिलावट- खंडवा

गोविंद सिंह राजपूत- सागर

इमरती देवी- ग्वालियर

ओमकार सिंह मरकाम- डिंडौरी

डॉ.प्रभुराम चौधरी- रायसेन

प्रियव्रत सिंह- राजगढ़

सुखदेव पांसे- बैतूल

उमंग सिंघार- धार

हर्ष यादव- विदिशा

जयवर्धन सिंह- गुना

जीतू पटवारी- इंदौर

कमलेश्वर पटेल- सीधी

लखन घनघोरिया- जबलपुर

महेंद्र सिंह सिसोदिया- अशोकनगर

पीसी शर्मा- होशंगाबाद

प्रद्युम्न सिंह तोमर- शिवपुरी

सचिव यादव- रतलाम

सुरेंद्र सिंह बघेल- झाबुआ

तरुण भनोत- मंडला

  • Related Posts

    मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सलवाद को खत्म करने के लिए मिलकर रणनीति बनाएंगी

    भोपाल  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगले वर्ष तक देश से नक्सलवाद की समस्या को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। नक्सली मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ को एक…

    30 मार्च से चैत्र नवरात्र की होगी शुरुआत, रेवती नक्षत्र से आरंभ साधना 5 गुना शुभ फल प्रदान करेगी माँ

    उज्जैन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर 30 मार्च को देवी आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र का आरंभ होगा। तिथि मतांतर से इस बार नवरात्र आठ दिन के रहेंगे। खास बात यह…