डब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्च इवेंट में पहुंचे सितारे, रेखा, विद्या, उर्वशी सहित नजर आए ये स्टार्स

मुंबई। प्रसिद्ध सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर का इंतजार सबको रहता है। और वह दिन आ ही गया जब डब्बू रतनानी के कैलेंडर 2019 को लॉन्च किया गया। बीती रात मुंबई में डब्बू रतनानी के कैलेंडर 2019 को लॉन्च किया गया। इस मौके पर हर साल की तरह बॉलीवुड सितारे मौजूद थे। कैलेंडर की कुछ तस्वीरों के साथ आपको दिखाते हैं उन सितारों की तस्वीरें जो इस इवेंट पर पहुंचे थे।

डब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्च इवेंट में अपने जमाने के मशहूर एक्टर्स के साथ यंग एक्टर्स भी शामिल हुए। शुरुआत करते हैं खूबसूरत अदाकारा रेखा से। रेखा कुछ इस अंदाज में नजर आई। रेखा के साथ टाइगर श्रॉफ, उर्वशी रौतेला और कियारा आडवाणी नजर आ रहे हैं।

रेखा और विद्या जब इस इवेंट पर मिले तो कुछ इस प्रकार मिले।

इस खास मौके पर कार्तिक आर्यन और सनी लियोनी भी मौजूद थे। कार्तिक और सनी ने कैलेंडर वाले पोस्टर्स को हाथों में लिया और फिर फोटोशूट करवाया।

कृति सनोन भी खास तौर पर मौजूद थी।

उर्वशी रौतेल हमेशा की तरह अलग अंदाज में नजर आईं।

सनी लियोनी की इस तस्वीर में उनके हाथों में उनका कैलेंडर में शामिल किया गया पोस्टर देखा जा सकता है।

अभिनेत्री पूजा चोपड़ा इस खास इवेंट में मौजूद थी।

मशहूर गायक हिमेश रेशमिया ने भी इस इवेंट में शिरकत की।

आपको बता दें कि, डब्बू रतनानी जब अपने कैलेंडर के लिए सेलिब्रिटी का फोटो शूट करते हैं तो वे उनके साथ बिताए मोमेंट्स को इंस्टा पर शेयर करते हैं। यहां पर कुछ कैलेंडर की तस्वीरों को देखा जा सकता है।

डब्बू द्वारा हाल ही में इस वीडियो को शेयर किया गया था जिसमें एेश्वर्या राय बच्चन को देखा जा सकता है। एक और वीडियो में वे कियारा आडवाणी के साथ नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले बॉलीवुड के शहंशाह का भी वीडियो डब्बू ने शेयर किया था।

एक और पोस्ट में शाहरुख़ खान के साथ कैलेंडर शूट को देखा जा सकता है।

  • Related Posts

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…