नाना पाटेकर की मां का न‍िधन, अंत‍िम संस्कार करने पहुंचे श्मशान

र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक एक्टर नाना पाटेकर मां के न‍िधन के समय घर पर मौजूद नहीं थे. लेकिन खबर मिलते ही नाना घर पहुंच गए. मां के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट जाते हुए नाना पाटेकर की तस्वीरें.

नाना पाटेकर अपनी मां के बेहद करीब रहे हैं. मुंबई में उनकी मां नाना के साथ ही रहा करती थीं. पाटेकर परिवार की इस दुख की घड़ी में पूरा परिवार नाना के साथ मौजूद नजर आया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बढ़ती उम्र के चलते नाना की मां की याददाश्त काफी कमजोर हो गई थी. उनके ल‍िए करीब‍ियों को पहचानना भी मुश्क‍िल हो गया था. हालांकि न‍िधन का कारण ऑफि‍श‍ियली सामने नहीं आया है.

नाना पाटेकर का नाम बीते द‍िनों मीटू कंट्रोवर्सी में चर्चा में रहा था. र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक उन्हें फ‍िल्म हाउसफुल 4 से बाहर का रास्ता द‍िखाया जा चुका है.

  • Related Posts

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…