पेट्रोल-डीजल लगातार छठे दिन महंगा हुआ, दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का रेट 72.24 रुपए

पेट्रोल-डीजल के रेट में मंगलवार को लगातार छठे दिन बढ़ोतरी हुई। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 7 पैसे बढ़कर 72.24 रुपए हो गई। मुंबई में भी पेट्रोल 7 पैसे महंगा हुआ है। वहां रेट 77.87 रुपए पहुंच गया है। मेट्रो शहरों में डीजल की कीमतों में 10 से 11 पैसे का इजाफा हुआ है।
कोलकाता में पेट्रोल 74.33 रुपए
मेट्रो शहरों में पेट्रोल

शहर सोमवार को रेट (रु/लीटर) मंगलवार को रेट (रु/लीटर) बढ़ोतरी
दिल्ली 72.17 72.24 7 पैसे
मुंबई 77.80 77.87 7 पैसे
कोलकाता 74.26 74.33 7 पैसे
चेन्नई 74.95 75.02 7 पैसे
मेट्रो शहरों में डीजल

शहर सोमवार को रेट (रु/लीटर) मंगलवार को रेट (रु/लीटर) बढ़ोतरी
दिल्ली 67.54 67.64 10 पैसे
मुंबई 70.76 70.86 10 पैसे
कोलकाता 69.33 69.43 10 पैसे
चेन्नई 71.38 71.49 11 पैसे
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 28 फरवरी से लगातार इजाफा हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के रेट और रुपए-डॉलर के एक्सचेंज रेट के आधार पर तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के रेट तय करती हैं। इसके लिए 15 दिन पहले भारतीय क्रूड बास्केट के रेट को ध्यान में रखा जाता है।

  • Related Posts

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…