
गाजियाबाद । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गाजियाबाद आएंगे। करीब दो घंटे के कार्यक्रम के दौरान वह 32.5 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री साढ़े तीन बजे हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे और यहां से वह सड़क मार्ग से शहीद स्थल न्यू बस अड्डा मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे, जहां मेट्रो का उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद वह सड़क मार्ग से ही हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल पहुंचेंगे और टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद वह सीधे सिकंदरपुर स्थित सभास्थल पहुंचेंगे। यहां वह आठ परियोजनाओं का लोकार्पण व रैपिड रेल समेत छह योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह समेत अन्य बड़े नेता साथ रहेंगे। शाम करीब साढ़े पांच बजे वह दिल्ली के लिए हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री करीब एक घंटे तक मंच पर समय देंगे।
विकास की इबारत लिखने का प्रयास
पीएम एक ही दिन में गाजियाबाद से जहां पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वोटरों को साधेंगे बल्कि बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर के सुंदरीकरण की योजना लाकर लोगों की आस्था को भी अपने साथ जोड़ने का प्रयास करेंगे। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल से पूरे पश्चिमी यूपी में विकास की नई इबारत लिखने का प्रयास किया जाएगा। वहीं काशी से पूरे पूर्वांचल के विकास का संदेश दिया जाएगा।
यहां पर बता दें कि देश में उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 80 लोकसभा की सीटें हैं और केंद्र में सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है। इस बार भाजपा हर हाल में कोशिश करेगी कि यहां फिर से बेहतर प्रदर्शन कर केंद्र की राह आसान करे।
वर्ष 2014 के लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने सहयोगी दलों के साथ 80 सीटों में 73 सीटों पर बाजी मारी थी। जिन परियोजना की उद्घाटन हो रहा है उससे दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों के अलावा एनसीआर की कई सीटों पर असर पड़ने की संभावना है।
आरआरटीएस का भी होगा उद्घाटन
प्रधानमंत्री क्षेत्रीय रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) का शिलान्यास करेंगे। हाईस्पीड कही जाने वाली इस ट्रेन की अधिकतम गति 180 किमी प्रतिघंटा और औसत गति 100 किमी प्रतिघंटा है। परियोजना के प्रथम चरण में 82.15 किमी लंबा दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है।
इसकी अनुमानित लागत 30274 करोड़ रुपये है। इस रेल से मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड जाने वाले लोग लाभान्वित होंगे। इस कॉरिडोर में 24 स्टेशन होंगे। इसमें 16 आरआरटीएस, छह मेट्रो व दो डिपो स्टेशन शामिल हैं।
शनिवार से कर पाएंगे सफर
शहीद स्थल न्यू बस अड्डा-दिलशाद गार्डन कॉरिडोर पर लोग शनिवार से मेट्रो रेल का सफर कर पाएंगे। पहली ट्रेन सुबह आठ बजे दिल्ली की ओर रवाना होगी।