अमिताभ के लिए आसान नहीं होगा ‘कैप्टन मार्वल’ से ‘बदला’, पहले दिन जुटा सकती है इतने करोड़

सुजॉय घोष ने साल 2012 में सस्पेंस थ्रिलर फिल्म कहानी बनाई थी। जिसमें विद्या बालन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मुख्य भूमिका थी। फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े थे। जिसके बाद अब सुजॉय एक बार फिर अपनी अगली फिल्म के साथ दर्शकों के सामने हैं। अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की मुख्य भूमिका से सजी ये फिल्म आज यानी 8 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। ये फिल्म भी सस्पेेंस थ्रिलर पर आधारित है।

अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू इससे पहले फिल्म पिंक में दिखाई दिए थे। जिसे काफी पसंद किया था। इस वजह से भी एक बार फिर अमिताभ-तापसी की जोड़ी से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। करीब 30 करोड़ के बजट में बनी बदला को 2,200 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है।

फिल्म को शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। ट्रेड एक्सपर्ट की मानें तो पहले दिन फिल्म 4 करोड़ के आस-पास कमाई कर सकती है। पहले दिन अगर फिल्म दर्शकों को बांधने में सफल रही तो निश्चित रूप से इसे माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलेगा।

बदला के साथ हॉलीवुड की एक बड़ी फिल्म रिलीज हुई है। भारत में इन दिनों हॉलीवुड फिल्मों को देखने का दर्शक वर्ग बढ़ता जा रहा है। मार्वल स्टूडियोज की फिल्म कैप्टन मार्वल आज भारत में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को इंग्लिश के अलावा हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषा में रिलीज किया गया है। कैप्टन मार्वल पहले दिन 6-7 करोड़ कमा सकती है।

ट्रेड एक्सपर्ट गिरीश जौहर ने बताया कि बॉक्स ऑफिस पर कैप्टन मार्वल अच्छा कलेक्शन करेगी। भारत में मार्वल स्टूडियोज की फिल्मों के अच्छे खासे दर्शक हैं। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इसका निर्देशन अना बोडन और रयान फ्लैक ने किया है जबकि ब्री लार्सन ने मुख्य किरदार निभाया है।

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…