अनंतनाग में मुठभेड़ शुरू

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को घेराबंदी तथा तलाशी अभियान (कासो)के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी कीे खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स ,विशेष अभियान समूह, जम्मू -कश्मीर पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने तंगपाव कोकरनाग गांव में तडक़े कासो चलाया।

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबल बाहर जाने वाले सभी मार्गो को सील कर रहे थे, तभी अचानक आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरु हो गयी।

गांव और उसके आसपास के क्षेत्रों की घेराबंदी को और मजबूत करने के लिए नजदीक के शिविरों से अतिरिक्त सुरक्षाबलों को रवाना कर दिया गया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने दोनों तरफ से गोलीबारी की पुष्टि करते हुए कहा कि विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…