पाकिस्तान में तेल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी

पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार से नौ माह के उच्च स्तर छह रुपये प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी की गई।

वित्त मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और देश की मुद्रा में गिरावट के कारण दाम बढ़ाने पड़े हैं। तेल एवं गैस नियामक प्राधिकरण ने जो सिफारिश की थी उसकी तुलना में दाम लगभग आधे बढ़ाये गये हैं।

मंत्रालय के अनुसार पेट्रोल और डीजल के दाम छह रुपये प्रति लीटर बढक़र क्रमश: 98.89 और 117.43 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए। मिट्टी तेल और हल्का डीजल तीन-तीन रुपये बढक़र क्रमश: 89.31 रुपये और 80.54 रुपये प्रति लीटर हो गए। पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल के दाम जुलाई 18 के बाद सर्वाधिक है।

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…