इस साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा बिटक्वाइन

मंगलवार के कारोबार में बिटक्वाइन में अचानक तेजी देखने को मिली। हालांकि क्रिप्टोकरेंसी के कारोबारियों को पता नहीं चल पाया कि वर्चुअल करेंसी में यह उछाल आखिर क्यों आया? लेकिन उन्होंने इस तेजी का फायदा उठाने की कोशिश की। यह खबर ब्लूमबर्ग में प्रकाशित हुई है।

वहीं बुधवार के कारोबार में वर्चुअल करेंसी में बुधवार का सबसे उच्चतम स्तर देखा गया। इसने बीते दिन की तेजी का फायदा उठाते हुए जिसके कारण का पता लगाने में बाजार के जानकारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। ब्लूमबर्ग के कंपोजिट प्राइजिंग के मुताबिक हॉन्गकॉन्ग में दिन के 11 बजकर 10 मिनट पर बिटक्वाइन 5.9 फीसद के उछाल के साथ 5,087.54 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। प्रतिस्पर्धी क्वाइन जैसे कि इथर और एक्सआरपी में भी तेजी देखने को मिली।

ब्लूमबर्ग गैलेक्सी क्रिप्टो इंडेक्स पिछले वर्ष की बड़ी गिरावट के बाद से 77 फीसद की ऊंचाई पर है। अब क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें कम होने पर बहस समाप्त हो चुकी है। Crypto diehards ने मंगलवार के उछाल को इस बात की पुष्टि के रूप में देखता है कि एक नया बुल मार्केट शुरू हो गया है। जबकि बियर्स यह तर्क देते हैं कि नियामकों, संस्थागत निवेशकों और उपभोक्ताओं के बीच संशय की स्थिति है जो कि किसी भी रैली को अस्थायी बना देगा।

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…