छतरपुर में सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं को बताए फर्जी मतदान करने के तरीके

लोकसभा चुनाव में छतरपुर संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आरआर बंसल का विवादित बयान का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में बंसल पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में फर्जी तरीके से मतदान कराने के टिप्स दे रहे हैं। हालांकि इस मामले की अभी जिला प्रशासन तक शिकायत नहीं पहुंची है।

बसपा-सपा प्रत्याशी आरआर बंसल बुधवार को छतरपुर जिले के बिजावर कस्बे में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेने पहुंचे थे। बंसल ने कहा कि हमें हमारे लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान कराना है। पहले हमारे पक्ष में आपके गांव में 80 फीसदी तक मतदान होता था। लेकिन, अब ये कम होकर 60 फीसदी तक हो गया है। हमारे लोग ही वोट डालने नहीं जा रहे हैं। मतदान के दिन हमारे कार्यकर्ताओं का फर्ज बनता है कि ये देखें कि हमारे कौन-कौन लोग मतदान करने नहीं गए हैं। आप लोगों को उन लोगों की मतदान पर्ची लेकर आना है और मतदान केंद्र पर जाकर उनकी जगह मतदान करना है।

बंसल के इतना कहते ही एक कार्यकर्ता ने उन्हें टोका तो उन्होंने कहा कि हमें मतदान के दिन देखना है कि असहाय लोग और जिन्हें बुखार चढ़ा है, ये लोग वोट डालने नहीं जा पा रहे हैं तो उन्हें लेकर जाएं।

  • Related Posts

    अमृत स्टेशन योजना के तहत विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बनेगें देश के आधुनिक स्टेशन

     विदिशा / साँची विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ये दोनों स्टेशन “अमृत स्टेशन योजना” के तहत पुनर्विकास के अंतर्गत हैं, और इस निरीक्षण का उद्देश्य…

    प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ने दोगुनी संख्या में यात्री ट्रेनों का संचालन किया, जिससे श्रद्धालुओं सहायता मिली

    जबलपुर  प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने भारी यात्री दबाव के मध्य ट्रेनों को निर्धारित समय पर संचालित करने जोर दिया। इस समयबद्धता से रेलपथ पर अतिरिक्त…