चुनाव अयोग ने कल्याण सिंह का मोदी समर्थन वाले बयान को माना आचार संहिता का उल्लंघन

राजस्थान के राज्यपाल कल्यानण सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थन में बयान दिया था। इस बयान पर चुनाव अयोग ने कहा है कि कल्याण सिंह ने यह बयान देकर आचार संहिता का उल्लंघन किया है। बता दें कि चुनाव अयोग ने इस मामले में अपनी जांच पूरी कर ली है। अब इसके निष्कर्ष से राष्ट्रपति को जल्द ही अवगत कराया जाएगा। गौरतलब है कि आयोग के सूत्रों ने मंगलवार को इस मामले में की गई जांच पूरी होने की पुष्टि की है। इसके बाद कहा कि कल्याण सिंह संवैधानिक पद पर आसीन है। इसलिए आयोग अपनी जांच रिपोर्ट से राष्ट्रपति को पत्र लिख कर जानकारी देंगे।

राजस्थान के राज्यपाल ने हाल ही में यूपी के अलीगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं से लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जिताने की अपील की थी। इस मामले को चुनाव अयोग ने आचार संहिता लागू रहने के दौरान संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति का राजनीतिक बयान माना है। इसके बाद चुनाव आयोग ने इस मामले में एक्शन लेते हुए अलीगढ के जिलाधिकारी से मामले की रिपोर्ट मांगी थी। इसकी जांच में सिंह के खिलाफ आरोप की पुष्टि हुई है।

राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने अपने कथित बयान में कहा था कि हम सभी लोग भाजपा के कार्यकर्ता है। मोदी जी दुबारा प्रधानमंत्री बनें। इसके बाद चुनाव आयोग ने इस मामले में जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने इस मामले में जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी थी। इसके बाद इस रिपोर्ट की जांच की गई। जिसमें कल्याण सिंह के खिलाफ आरोप की पुष्टि हुई है।

  • Related Posts

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…