IPL 2019: हार के चौके से भड़के फैन

आईपीएल-12 की सबसे महंगी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की लगातार हार ने उसके फैंस को परेशान कर दिया है। उनके निशाने पर सबसे ऊपर टीम के कप्तान विराट कोहली हैं, जिनकी अगुआई में टीम पिछले सात वर्षों से खिताबी जीत को तरस रही है। विराट, एबी डि विलियर्स, शिमरॉन हेटमेयर, मोइन अली और युजवेंद्र चहल जैसे बड़े सितारों की मौजूदगी के बावजूद यह टीम इस सीजन एक भी जीत हासिल नहीं कर पाई है। उसने अभी तक खेले अपने चारों मैच गंवाए हैं। कई फैंस सोशल मीडिया पर इस फ्रेंचाइजी का फैन होने पर अफसोस जता रहे हैं।

अभी इंग्लेंड और औस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियो को वापस बुला लिया है. धीरे धीरे सारे विदेशी प्लेयर्स वर्ल्ड कप के लिये चले जायेंगे. तब विराट जेटींगे

टीम के फैन ने विराट को कप्तानी से हटाने की बात कहते हुए लिखा, ‘कोई कृपा करके आरसीबी से विराट कोहली को हटा दे। यह कप्तान अपनी टीम पर विश्वास नहीं करता, सिर्फ अपनी पब्लिसिटी चाहता है। विराट कुछ तो शर्म करो और गौतम गंभीर की बात सुनो।’ एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, ‘विराट को कप्तानी से हटाया जाए। आरसीबी का हर फैन परेशान है। टीम का चयन एकदम बेकार है।’

कई फैंस ने मीम्स बनाकर टीम का मजाक उड़ाया। एक फैन ने आमिर खान की फिल्म दंगल की एक फोटो का इस्तेमाल करते हुए आमिर को विराट बनाकर लिखा, हर आरसीबी के कप्तान की तरह मेरा भी सपना था कि मैं इस टीम को चैंपियन बनाऊं। जो मैं न कर सका वो मेरा बेटा करके दिखाएगा। आरसीबी को चैंपियन बनाएगा मेरा बेटा।’

विराट ने मंगलवार रात राजस्थान के खिलाफ मैच में कप्तान के तौर पर अपना सौवां मैच खेला। इस सीजन हार की हैटट्रिक लगा चुकी बैंगलोर की टीम को राजस्थान के खिलाफ भी शिकस्त झेलनी पड़ी। चर्चा यह भी है कि अनुभवी साथी एमएस धोनी की गैरमौजूदगी में विराट सामान्य कप्तान हो जाते हैं। विराट ने कप्तान के तौर पर पिछले दस मैचों में से आठ मैच गंवाए हैं और जो दो मैच विराट ने जीते उनमें धोनी उनकी सहायता के लिए टीम में मौजूद थे। हालांकि टीम ने धोनी के रहते भी इस दौरान दो मैच गंवाए हैं।

आरसीबी मौजूदा आईपीएल में अभी तक एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है और कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया कि उनकी टीम के लिए हालात खराब हैं, लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले मैचों में उनकी टीम पासा पलट देगी। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार के बाद विराट ने आने वाले मैचों में टीम में बदलाव के संकेत भी दिए। उन्होंने कहा, ‘टीम ने अच्छी शुरुआत नहीं की और हालात बहुत खराब हैं। हमें विश्वास रखना होगा कि हालात बदल सकते हैं।’

  • Related Posts

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…