नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पनागर थाना पुलिस सूत्रों के अनुसार आठवीं कक्षा की छात्रा ने कल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि पांच माह पूर्व आरोपी भपटू सोनी (24) ने किशोरी को अपने घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

आरोपी ने किशोरी को दुष्कर्म का वीडियो बनाने की बात कह कर धमकाया और इसके बाद कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। डर के कारण किशोरी ने किसी को इस बारे में नहीं बताया। पिछले दिनों उसने परेशान होकर परिजन को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद परिजन ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

  • Related Posts

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…