कांग्रेस के रावत होंगे केंद्रीय मंत्री के सामने

मुरैना में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के सामने कांग्रेस ने पूर्व मंत्री रामनिवास रावत को मैदान में उतारा है, लेकिन केंद्रीय मंत्री का कहना है कि उन्हें खुद नहीं पता कि वह मुरैना से चुनाव लडेंगे या नहीं। असल में, उन्हें भोपाल से दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ाने की चर्चा है। गुरुवार को शाम कांग्रेस ने मुरैना लोकसभा सीट से रामनिवास रावत को प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं, भाजपा ने यहां से पहले ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मैदान में उतार चुकी है।

जबकि यहां से सांसद अनूप मिश्रा का टिकट काट दिया गया था। हालांकि गुरुवार को शिवपुरी के पोहरी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में चुनाव लड़ने को लेकर नया बयान देकर चौंका दिया। उन्होंने कहा कि मुझे भी पता नहीं है कि मैं मुरैना से चुनाव लड़ूंगा या नहीं।

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं कहीं से भी चुनाव लडूं, पोहरी के कार्यकर्ताओं से संबंध हमेशा बने रहेंगे। मालूम हो कि लगातार कार्यकर्ताओं के बीच इस तरह की चर्चा है कि तोमर मुरैना सीट छोड़कर भोपाल से भाजपा के उम्मीदवार हो सकते हैं। मालूम हो कि सबसे पहली सूची में भाजपा में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है।

कांग्रेस समिति की ओर से मुरैना से पूर्व मंत्री रामनिवास रावत को लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया गया है। इसके साथ ही ये तय हो गया है कि मुरैना में कांग्रेस के रावत के लिए लड़ाई कांटे की होगी। क्योंकि उनके सामने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर होंगे।

  • Related Posts

    लड़कों की मोबाइल की वजह से नहीं हो रही शादी! MP के इस गांव में लोगों के सामने अजीबोगरीब समस्या

    सिवनी मोबाइल की वजह से पति-पत्नी में अनबन की खबरें तो आपने खूब सुनी होंगी लेकिन एक ऐसा इलाका है जहां मोबाइल की वजह से ही लड़कों की शादी नहीं…

    माधव टाइगर रिजर्व में छोड़ी नई बाघिन को भाया जंगल, पन्ना से आई बाघिन ने 24 घंटे में 15 किमी का क्षेत्र घूमा

    शिवपुरी  मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के माधव टाइगर रिजर्व में मादा बाघ को छोड़ा गया है। जब से वह पिंजरे से छूटी है तभी से वह जंगल में घूम…