सलमान ने पूरी की ‘हुड हुड दबंग’ सॉन्ग की शूटिंग

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान फिल्म भारत की शूटिंग पूरी कर चुके हैं और अब वह अपने अगले मेगाप्रोजेक्ट दबंग-3 की शूटिंग में बिजी हो गए हैं. फिल्म से कई तस्वीरें अब तक अपलोड की जा चुकी हैं लेकिन पहली बार है कि जब दबंग-3 से सलमान का चेहरा साफ तौर पर सामने आया है. सलमान ने खुद अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ये तस्वीर शेयर की है.

तस्वीर के साथ कैप्शन में सलमान ने बताया कि हुड हुड दबंग सॉन्ग की शूटिंग पूरी हो चुकी है. बता दें कि दबंग सीरीज की अब तक की 2 फिल्मों में हर बार इस गाने को रीमेक किया गया है.

फिल्म की तीसरी कड़ी का निर्देशन प्रभु देवा कर रहे हैं. फिल्म में इस बार भी सोनाक्षी सिन्हा लीडिंग लेडी के तौर पर नजर आएंगी. इससे पहले फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट में भी सोनाक्षी ने लीड रोल प्ले किया है.

सलमान ने पूरी की ‘हुड हुड दबंग’ सॉन्ग की शूटिंग, शेयर किया लुक4 / 6
सलमान खान इन दिनों मध्य प्रदेश में फिल्म दंबग 3 की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म का टाइटल ट्रैक शूट किया गया, जिसका कुछ हिस्सा ऑनलाइन लीक भी हो गया है.

फिल्म का पहला पार्ट साल 2010 में रिलीज किया गया था. यह फिल्म इतनी ज्यादा लोकप्रिय हुई कि इसका सेकंड पार्ट भी रिलीज किया गया.

वर्क फ्रंट की बात करें तो बता दें कि सलमान खान अली अब्बास जफर की फिल्म भारत में नजर आने वाले हैं. पिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है. कटरीना कैफ सलमान के अपोजिट रोल में हैं. फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी.

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…