तानाजी में जबरदस्त एक्शन करेंगे सैफ अली खान

बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान आने वाली फिल्म तानाजी में जबरदस्त एक्शन करते नजर आयेंगे। सैफ अली, अजय देवगन के साथ फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर में काम कर रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन सूबेदार तानाजी मालसुरे का किरदार निभाते नजर आयेंगे। वहीं सैफ फिल्म में उदयभान राठौड़ का किरदार निभा रहे हैं, जो कि एक राजपूत जनरल थे।

उदयभान राठौड़ सिंहगढ़ किले के रक्षक थे और उन्होंने ही तानाजी के साथ युद्ध लड़ा था। सैफ अली खान फिल्म के लिए तलवारबाजी की भी ट्रेनिंग ले रहे हैं। इस किरदार के लिए सैफ खूब मेहनत कर रहे हैं।

फिल्म तानाजी का क्लाइमैक्स बेहद खास होगा। इस फिल्म के अंत में दर्शकों को काफी एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म के आखिरी हिस्से में तलवारबाजी का नमूना पेश किया जाएगा। सैफ ने फिल्म तानाजी के लिए हैवी कॉस्ट््यूम्स पहनी हैं।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…