पुलिस हिरासत में पिटाई से आदिवासी युवक की मौत

उमरिया में पुलिस की पिटाई से एक बैगा आदिवासी की मौत हो गई। आरोप है कि पुलिस रविवार को सुबह युवक को उसके घर से थाने ले गई थी। इसके बाद शाम को मृत अवस्था में अस्पताल पहुंचा दिया। एसपी सचिन शर्मा ने चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

परिजनों का कहना है कि युवक स्वामीदीन बैगा को पूछताछ के लिए ताला चौकी पुलिस उठाकर ले गई। इसके बाद थाने में पुलिस ने युवक की पिटाई की। पति के बचाव में थाने पहुंची पत्नी को पुलिस ने थाने से भगा दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक को किस अपराध में पुलिस ने पकड़ा और चौकी ले गई। इसकी भी जानकारी हमें नहीं दी गई।

मृतक स्वामीदीन बैगा ताला गांव का रहने वाला था। घटना के सामने आते ही एसपी सचिन शर्मा ने तत्काल मामले को संज्ञान लिया। उन्होंने पुलिस चौकी प्रभारी लता मेश्राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

  • Related Posts

    लड़कों की मोबाइल की वजह से नहीं हो रही शादी! MP के इस गांव में लोगों के सामने अजीबोगरीब समस्या

    सिवनी मोबाइल की वजह से पति-पत्नी में अनबन की खबरें तो आपने खूब सुनी होंगी लेकिन एक ऐसा इलाका है जहां मोबाइल की वजह से ही लड़कों की शादी नहीं…

    माधव टाइगर रिजर्व में छोड़ी नई बाघिन को भाया जंगल, पन्ना से आई बाघिन ने 24 घंटे में 15 किमी का क्षेत्र घूमा

    शिवपुरी  मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के माधव टाइगर रिजर्व में मादा बाघ को छोड़ा गया है। जब से वह पिंजरे से छूटी है तभी से वह जंगल में घूम…