किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ वार्नर ने बनाया यह अनोखा रिकॉर्ड

आईपीएल 2019 में सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया। इस मैच में पंजाब ने छह विकेट से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। तो वहीं पंजाब ने इस लक्ष्य को 19.5 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

सनराइजर्स की तरफ से इस मैच में डेविड वार्नर ने शानदार पारी खेली। वार्नर ने पंजाब के खिलाफ अर्धशतक लगाकर अपने नाम एक रिकॉर्ड कायम कर लिया है। इस मैच में उन्होंने 53 गेंदों पर 71 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया। वार्नर के नाम अब पंजाब के खिलाफ कुल 9वां 50 प्लस का स्कोर है। पंजाब के खिलाफ उन्‍होंने लगातार सात मैचों में 50 से ज्‍यादा रन बनाए हैं।

वार्नर इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ भी इस प्रकार का कारनामा कर चुके है। इसके साथ ही अब दो टीमों के खिलाफ लगातार सात मैचों में 50 या उससे ज्यादा का रन बना चुके है। वार्नर के बाद इस मामले मेें क्रिस गेल और जॉस बटलर का नाम आता है। इन दोनों खिलाडियों ने भी किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 50 या उससे ज्यादा रन बनाए है।

सोमवार को पंजाब के खिलाफ वार्नर ने अपना अबतक का आईपीएल इतिहास का सबसे धीमा अर्धशतक बनाया है। उन्होंने अपने 50 रन बनाने में 49 गेंदों का सामना किया। हालांकि इससेस पहले उन्होंने साल 2017 में पंजाब के खिलाफ ही 45 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…