चीन में बर्फीले तूफान में फंसे 10 लोग बचाये गये

उत्तर-पश्चिमी चीन के शिंगजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र के चांगजी पहाड़ी क्षेत्र में आए बर्फीले तूफान में फंसे 10 लोगों को मंगलवार को सुरक्षित बचाया गया। शिंगजियांग वन दमकल विभाग के अनुसार फंसे गुए लोगों को दो हेलिकॉप्टर की मदद से बचाया गया तथा उन्हें उरुमक्वि लाया गया है। दो लोग मामूली रुप से घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बर्फीले तूफान के कारण रास्ते बंद हो गए थे जिसके कारण बचाव दल को घटनास्थल में पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़। विभाग के अनुसार छुट्टिुयों में कई लोग पहाड़ पर गये थे लेकिन शनिवार को आए बर्फिले तूफान में फंस गए।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…