राष्ट्रवादी होना कोई अपराध है क्या

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके राष्ट्रवादी होने पर सवाल करने वाले कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर पलटवार करते हुए कहा कि वह राष्ट्रवादी थे, हैं और आगे भी रहेंगे। साथ ही उन्होंने पूछा कि राष्ट्रवादी होना कोई अपराध है क्या? मोदी ने यहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा,‘‘इन दिनों मुद्दाविहीन विपक्ष ने यह सवाल पूछना शुरू कर दिया है कि मोदी क्यों राष्ट्रवाद की बात कर रहे हैं।’’ उन्होंने लोगों से जानना चाहा कि क्या राष्ट्रवादी होना कोई गुनाह है क्या? साथ ही उन्होंने कहा,‘‘हम राष्ट्रवादी थे, हैं और रहेंगे।’’

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के घोषणापत्र की कड़ी आलोचना करते हुए इसे ऐसा दस्तावेज बताया जिसका भारत विरोधी सभी ताकतें इंतजार कर रही थीं। उन्होंने कहा,‘‘कांग्रेस के घोषणापत्र ने आतंकवादियों को बहुत खुश किया। कांग्रेस के घोषणापत्र में साफ लिखा है- जमानत नियम है और जेल अपवाद है।

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…