सेंसेक्स 354 अंक गिरकर 38585 पर बंद

शेयर बाजार में बुधवार को तेज गिरावट आई। सेंसेक्स 353.87 अंक की गिरावट के साथ 38,585.35 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 38,542.28 का निचला स्तर छुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 87.65 प्वाइंट नीचे 11,584.30 पर हुई। इंट्रा-डे में यह 11,571.75 के स्तर तक फिसला।

मिडसेशन के बाद एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयरों में बिकवाली बढ़ने से बाजार में गिरावट बढ़ गई। एचडीएफसी बैंक 2.07% और एचडीएफसी 1.96% नुकसान में रहा। इन दोनों शेयरों का सेंसेक्स में करीब आधा वेटेज है।कारोबारियों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा ग्लोबल ग्रोथ का अनुमान घटाने की वजह से भी सेंटीमेंट कमजोर हुए।

सेंसेक्स के 30 में 23 और निफ्टी की 50 में से 29 शेयर नुकसान में रहे। एनएसई पर भारती एयरटेल के शेयर में 4% गिरावट रही। हिंडाल्को 2.50% से ज्यादा गिर गया।

एनएसई के 11 में से 8 सेक्टर इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 1.13% के नुकसान में रहा। दूसरी ओर रिएलिटी इंडेक्स 1.13% की बढ़त के साथ बंद हुआ।

  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…