भारतीय ने गलत तरीके से की अमेरिकी नागरिकता हासिल करने की कोशिश

अमेरिका की एक अदालत में 67 वर्षीय भारतीय नागरिक ने अनुचित तरीके से अमेरिका की नागरिकता हासिल करने के प्रयास का दोष स्वीकार कर लिया। इस कोशिश में उसने दो नामों, सुरिंदर सिंह और हरपाल सिंह का प्रयोग तक कर डाला।

सिंह ने मार्च 1992 में भारतीय पासपोर्ट पर कथित तौर पर अनुचित वीजा के जरिए देश में प्रवेश किया था। अमेरिकी अटॉर्नी क्रेग कारपेनिटो ने बताया कि उसने यूएस जिला अदालत के न्यायाधीश एशटर सालास के समक्ष धोखाधड़ी करके अमेरिकी नागरिकता पाने की कोशिश करने का अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

इस अपराध के लिए उसे दस वर्ष की कैद की सजा सुनाई जा सकती है। उसे अगस्त में सजा सुनाई जाएगी। सिंह ने अमेरिका में शरण पाने के लिए कई तरह से कोशिशें की लेकिन उसके आवेदनों को हर बार खारिज कर दिया गया और इसी क्रम में उसने अपना नाम तक बदल लिया।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…