अक्षय कुमार से बोले PM मोदी- मुझपर सारा गुस्सा निकालती हैं आपकी पत्नी, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और इस इंटरव्यू के दौरान उनसे कई मुद्दों पर बात की। जहां एक तरफ अक्षय पीएम मोदी द्वारा देश में लाए जा रहे बदलावों और उनकी सरकार के काम से खुश नजर आते हैं वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना पीएम और सरकार को आड़े हाथों लेने से नहीं चूकतीं।

इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने अक्षय से कहा कि वो ट्विटर पर मुझपर गुस्सा निकालती हैं। दरअसल इस इंटरव्यू में उन्होंने पीएम से पूछा कि वो सोशल मीडिया पर कितने एक्टिव हैं तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘मैं आपका और टविंकल खन्ना जी दोनों का ट्विटर देखता हूं और जिस तरह वो मुझ पर गुस्सा निकालती हैं तो मैं समझता हूं कि इससे आपके पारिवारिक जीवन में बहुत शांति रहती होगी। उनका पूरा गुस्सा मुझ पर निकल जाता होगा इसलिए आपको आराम रहता होगा। तो इस प्रकार से मैं आपके काम आया हूं।’

इसके बाद ट्विंकल ने पीएम मोदी के इस बयान को रीट्वीट करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘मैं इसे पॉजिटिव तरीके से देखूंगी, पीएम मोदी ना केवल मेरे बारे में जानते हैं बल्कि वो मेरे काम को पढ़ते भी हैं।’ बता दें कि ट्विंकल अपनी बात खुलकर कहने के लिए जानी जाती हैं।

अप्रैल फूल डे पर ट्विंकल ने तंज कसते हुए एक ब्लॉग लिखा था जिसमें उन्होंने लिखा था कि हम भारतीयों के लिए हर दिन अप्रैल फूल दिवस है.. हम केवल उसे अच्छे दिन कहते हैं, इसके जरिए उन्होंने साफ तौर पर केंद्र सरकार पर तंज कसा था।

पीएम ने किया ट्विंकल के नाना का जिक्र

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि कई साल पहले वो ट्विंकल के नाना चुन्नीभाई कपाडिया से भी मिले थे। पीएम मोदी ने कहा, ‘गुजरात में एक बहुत बड़ा अकाल पड़ा था तो हम लोग कुछ ना कुछ सामाजिक काम करते थे। उसमें हम छाछ के केंद्र चलाते थे।’ पीएम ने बताया कि एक जाने माने दुकानदार ने चुन्नीभाई से मुझे एक प्रोग्राम में मिलवाया था। उन्होंने डोनेशन दिया था और हमने छाछ केंद्र शुर किए थे बहुत बड़ी मात्रा में। तो उस समय मेरी उनके नाना जी से मुलाकात हुई थी। काफी बातें हुईं थीं उनके साथ।’

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…