Indigo: सस्ती एयरलाइंस इंडिगो ने 3 साल बाद कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाई

मुंबई: सस्ती उड़ान सेवा मुहैया कराने वाली एयरलाइन इंडिगो ने करीब तीन साल बाद पायलटों और चालक दल के सदस्यों (केबिन क्रू) समेत अन्य वर्ग के कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि का फैसला किया है। वेतनवृद्धि इसी महीने से लागू होगी।

पिछले महीने इंडिगो के कमांडरों ने जेट एयरवेज से भर्ती किए जा रहे पायलटों को लेकर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा कि उनका वेतन पिछले तीन सालों से नहीं बढ़ा है जबकि जेट के कर्मचारियों को नौकरी देते समय बोनस जैसी अतिरिक्त सुविधाएं दी जा रही हैं।

एयरलाइन के मानव संसाधन (एचआर) विभाग के प्रमुख राज राघवन ने कर्मचारियों को भेजी सूचना में कहा, ‘मुझे हमारे चालक दल के कर्मचारियों और अन्य कर्मचारियों दोनों के वेतन में वृद्धि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह वृद्धि अप्रैल से प्रभावी होगी।’

उन्होंने कहा, ‘पायलट और क्रू के सदस्यों को अलग – अलग ‘ सैलरी स्लिप’ भेजकर वेतन में वृद्धि की जानकारी दी जाएगी जबकि क्रू के अलावा अन्य कर्मचारियों का वेतन उनके प्रदर्शन और बाजार मानकों के अनुसार बढ़ाया जाएगा।’

राघवन ने कहा, ‘पिछला वित्त वर्ष एयरलाइन के लिए चुनौती भरा रहा। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और रुपए की विनिमय दर में गिरावट से कुछ तिमाहियों में मुनाफा प्रभावित हुआ।’

हालांकि , हमने नए विमानों को शामिल करके और घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के नई सेवा शुरू करके उच्च वृद्धि की राह पकड़ी है।स्पाइस जेट के चेयरमैन अजय सिंह ने हाल ही में कहा था कि उन्होने जेट एय़रवेज के 1 हजार लोगों को नौकरी दी है।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…