सनी देओल करेंगे चुनावी इतिहास का सबसे बड़ा रोड शो, जानें क्‍यों होगी सबसे खास

गुरदासपुर । पंजाब के चुनावी माहौल में सनी देओल की एंट्री के बाद गहमागहमी चरम पर है। गुरदासपुर सीट से नामांकन करने के बाद सनी देओल वीरवार को एक इतिहास बनाने की तैयारी में हैं। वह देश के चुनावी इतिहास का सबसे रोड शो करेंगे। उनका रोड शो सुबह आठ बजे शुरू होगा और रात के दस बजे तक चलेगा। यह करीब सौ किलाेमीटर लंबा हाेगा। भाजपा और सनी देआेल ने चुनाव प्रचार के लिए कम समय मिलने के कारण यह रणनीति बनाई है।

बता दें कि बॉलीवुड स्‍टार सनी देओल ने सोमवार को गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्‍याशी के तौर पर नामांकन दाखिल कराया था। इसके बाद उन्‍होंने एक जनसभा को संबोधित किया था। जनसभा में उन्‍होंने महज तीन मिनट का भाषण दिया था और मुंबई लौट गए थे। अब वह वीरवार को गुरदासपुर लौटेंगे और अपना चुनाव प्रचार करेंगे।

नामांकन के बाद आयोजित रैली में सनी देओल के सिर को चूमती एक महिला।

सनी देओल वीरवार को लौंटेंने के बाद चुनाव इतिहास का संभवत सबसे बड़ा रोड शो करेंगे। यह रिकॉर्ड 100 किमी लंबा होगा। पंजाब में इतना बड़ा रोड शो इससे पहले कभी नहीं निकाला गया है। यह देश में इस तरह के बड़े रोड शो में भी शामिल होगा। सनी सुबह अमृतसर पहुंचेंगे। इसके बाद उनके रोड शो की शुरुआत सुबह आठ बजे भारत-पाक बॉर्डर पर स्थित डेरा बाबा नानक कॉरिडोर से होगी।

इसके बाद वह अमृतसर में श्री दरबार साहिब में माथा टेकेंगे। उनका रोड यहां से गुरदासपुर में कलानौर, पंडोरी धाम और खानूवाल चौक से होते हुए दोपहर बाद दो बजे दीनानगर पहुंचेंगे। फिर, दोपहर बाद तीन से चार बजे तक वह भोआ में होंगे। यहां से उनका काफिला पठानकोट में एंट्री करेगा। करीब 11 घंटे बाद सनी शाम सात बजे पठानकोट पहुंचेंगे। इसके बाद भी उनका रोड शो जारी रहेगा और रात 10 बजे तक जारी रहेगा।

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने रोड शो का रूट प्लान जारी किया है। साध ही पार्टी के नेताओं और कार्रकर्ताओं ने जोर-शोर से इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि भाजपा ने अपने पूर्व सांसद दिवंगत विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना, पिछले उपचुनाव में कांग्रेस के सुनील जाखड़ से हारे स्वर्ण सलारिया को दरकिनार करके सनी देओल को मैदान में उतारा है। यहां उनका मुख्य मुकाबला कांग्रेस के कद्दावर नेता व प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष सुनील जाखड़ से है।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…