FIRST LOOK : ‘सूर्यवंशी’ में अपने स्क्वॉड के साथ ऐसे नजर आए अक्षय कुमार

रोहित शेट्टी की नई फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का काम दो दिन पहले शुरू हुआ। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में है। अब इस फिल्म के अक्षय की पहली झलक सामने आई है। एक तस्वीर जारी हुई है जिसमें अक्षय अपने स्क्वॉड के साथ दिखाई दे रहे हैं। वे बिना वर्दी के हैं और अलग ही तेवर लिए हैं।

शूट शुरू होने के मौके पर भी कऱण जौहर और रोहित शेट्टी ने एक तस्वीर जारी की थी जिसमें वे सभी पुलिसवाले दिख रहे हैं जिन्होंने रोहित की फिल्मों में काम किया है। वैसे खबर है कि रोहित की ‘सूर्यवंशी’ में नीना गुप्ता भी नजर आने वाली हैं। नीना को अक्षय कुमार की मां का रोल दिया जा रहा है। ‘बधाई हो’ से चर्चा में आई नीना ने पिछली फिल्म में आयुष्मान खुराना की मां का रोल किया था।

करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही ‘सूर्यवंशी’ में अक्षय कुमार की हीरोइन कटरीना कैफ होंगी। वे अक्षय के साथ ‘नमस्ते लंदन’ और ‘वेलकम’ जैसी हिट फिल्में दे चुकी हैं। ‘सूर्यवंशी’ को अगले साल ईद के मौके पर रिलीज़ किया जाएगा l उसी समय सलमान खान की फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ भी रिलीज़ होगी, जिसे संजय लीला भंसाली बना रहे हैं l ‘सूर्यवंशी’ में ख़ास बात ये होगी कि इस फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह गेस्ट एपीयरेंस भी देंगे। रोहित शेट्टी की रणवीर सिंह स्टारर ‘सिंबा’ में अक्षय कुमार ने भी गेस्ट अपीयरेंस किया, जिसमें उनका नाम ‘वीर सूर्यवंशी’ है l

‘सूर्यवंशी’ में अक्षय कुमार, एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड के अधिकारी होंगे। रोहित की इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस होंगे लेकिन अभी पूरी स्टारकास्ट तय नहीं की गई है। रोहित की अक्षय कुमार के साथ पहली फिल्म है। अक्षय कुमार जल्द ही आर बाल्कि की ‘मिशन मंगल’, करीना कपूर के साथ ‘गूड न्यूज़’ और ‘हाउसफुल 4’ में भी दिखेंगे।

  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…