इतनी भारी ड्रेस की खुद को ही नहीं संभाल पाईं Deepika Padukone, गिरते-गिरते बचीं

नई दिल्ली । Deepika Padukone tripped : न्यूयॉर्क में हुए मेट गाला 2019 (Met Gala 2019) को तीन दिन बीत चुके हैं लेकिन सोशल मीडिया पर अब तक इस इवेंट के फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं। बॉलीवुड की दो दिग्गज अभिनेत्रियों प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने भी मेट गाला 2019 में शिरकत की थी। दोनों की फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं।

इस इवेंट में जहां प्रियंका चोपड़ा के लुक का मज़ाक बन तो वहीं दीपिका की तुलना बार्बी डॉल से की गई। हालांकि दोनों ही अभिनेत्रियों ने अपनी-अपनी ड्रेस को काफी अच्छे से कैरी किया था। लेकिन इस इवेंट में दीपिका पादुकोण के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। जैसा कि आपने सबने देखा था मेट गाला में दीपिका ने जो ड्रेस पहनी थी वो इतनी भारी और बड़ी थी कि उसे संभालने के लिए और दो लोगों की जरूरत पड़ रही थी।

अब इस ड्रेस में दीपिकाका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बाल-बाल गिरते-गिरते बची हैं। वायरल वीडियो में दीपिका के हाथ में एक कोल्ड ड्रिंक है जिसे वो पी रही हैं। इसी दौरान वो आगे चलते-चलते गिरने वाली होती हैं। लेकिन जैसे-तैसे वो खुद को बचा लेती हैं। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दीपिका की ड्रेस को और दों लोगों ने पकड़ रखा है। दीपिका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…