भारतीय शेयर बाजार में 9 कारोबारी सत्रों से आ रही गिरावट थमी, सेंसेक्‍स 227 अंक उछला

नई दिल्‍ली । शेयर बाजार में लगातार नौ कारोबारी सत्रों के दौरान गिरावट के साथ बंद होने का सिलसिला आज थम गया। बीएसई का सेंसेक्‍स 227.71 अंकों की बढ़त के साथ 37,318.53 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 73.85 अंकों की बढ़त के साथ 11,222.05 अंकों पर बंद हुआ। लगभग 1,223 शेयरों में तेजी रही, 1,260 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और 132 शेयरों की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

इन शेयरों में आई तेजी : एनएसई पर इंडियाबुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 6.49 फीसद, भारती एयरटेल में 6.07 फीसद, सन फार्मा में 5.63 फीसदी और गेल के शेयर 3.82 फीसद की बढ़त के साथ बंद हुए। सेक्‍टोरल इंडेक्‍स की बात करें तो एक आईटी सेक्‍टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्‍टोरल इंडेक्‍स बढ़त के साथ बंद हुए। सबसे ज्‍यादा बढ़त पीएसयू बैंक में दर्ज की गई। यह तीन फीसद की बढ़त के साथ बंद हुआ

आईटी सेक्‍टर का रहा बुरा हाल: आज के कारोबार में जहां सभी सेक्‍टर हरे निशान में बंद हुए वहीं आईटी सेक्‍टर में आज कमजोरी दिखी और यह 1.21 फीसद टूटकर बंद हुआ। टेक महिंद्रा में सबसे अधिक 3.08 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। टीसीएस, एचसीएल टेक्‍नोलॉजीज, विप्रो और इन्‍फोसिस जैसे दिग्‍गज शेयरों में भी गिरावटदर्ज की गई।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…