पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में मिल रहा है 8.7% ब्‍याज, पैसे को मिलेगी नई उड़ान

नई दिल्ली । भारतीय डाक (पोस्ट ऑफिस) विभिन्न प्रकार की डाक सेवाओं के साथ कई तरह की बैंकिंग सर्विस भी मुहैया करवाता है। पोस्ट ऑफिस में सावधि जमा, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट सेविंग स्कीम समेत 9 प्रकार की स्मॉल सेविंग स्कीम की पेशकश की जाती है जो कि सरकारी की तरफ से प्रायोजित निवेश स्कीम हैं। भारतीय डाक के देश भर में 1.5 लाख से अधिक पोस्ट ऑफिस मौजूद हैं, जहां इस प्रकार की इन्वेस्टमेंट स्कीम उपलब्ध हैं। पोस्‍ट ऑफिस की सीनियर सिटिजन सेविंग्‍स स्‍कीम पर अभी 8.7 फीसद का ब्‍याज मिल रहा है। आज हम आपको डाकघर की विभिन्न प्रकार की इन्वेस्टमेंट स्कीम के बारे में बता रहे हैं।

अकाउंट का प्रकार ब्याज दर न्यूनतम अमाउंट अधिकतम अमाउंट

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट 4% 20

IPPB रेगुलर सेविंग अकाउंट 4% कोई नहीं 1 लाख

IPPB डिजिटल सेविंग अकाउंट 4% कोई नहीं 1 लाख

IPPB बेसिक सेविंग अकाउंट 4% कोई नहीं 1 लाख

IPPB करंट अकाउंट NA कोई नहीं 1 लाख

स्मॉल सेविंग स्कीम ब्याज दर

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 4%

नेशनल सेविंग रिक्रिंग डिपॉजिट अकाउंट 7.3%

नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट 7-7.8%

नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंट 7.3%

सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम 8.7%

पब्लिक प्रोविडेंट फंड 8%

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट 8%

किसान विकास पत्र 7.7%

सुकन्या समृद्धि 8.5%

सेविंग स्कीम मैच्योरिटी पीरियड इंवेस्टमेंट लिमिट

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम न्यूनतम 20 रुपये

नेशनल सेविंग रैकरिंग डिपॉजिट अकाउंट 5 वर्ष न्यूनतम 10 प्रति माह, कोई अधिकतम सीमा नहीं

नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट 1/2/3/5 वर्ष न्यूनतम 200, अधिकतम सीमा नहीं

नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंट 5 वर्ष 1,500-4.5 लाख सिंगल अकाउंट, ज्वाइंट अकाउंट के लिए 9 लाख

सीनियर सिजिटन सेविंग अकाउंट 5 वर्ष 1,000-15 लाख

पब्लिक प्रोविडेंट फंड 15 वर्ष 500-1.5 लाख प्रति वित्त वर्ष

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट 5 वर्ष न्यूनतम 100, अधिकतम कोई सीमा नहीं

किसान विकास पत्र 2.5 वर्ष न्यूनतम 1,000, कोई अधिकतम सीमा नहीं

सुकन्या समृद्धि योजना NA 1,000-1.5 लाख प्रति वित्त वर्ष

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…