श्रीलंकाई प्रधानमंत्री ने दुनियाभर के लोगों से की अपील, कहा- अब देश सुरक्षित है, पर्यटन के लिए आइए

कोलंबो: श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से ईस्टर धमाकों के बाद जारी की गई पर्यटन चेतावनियां हटाने की शुक्रवार को अपील की. उन्होंने आश्वस्त किया कि इस्लामिक समूहों और उनके नेटवर्क पर कार्रवाई करने के बाद देश में सुरक्षा स्थिति में सुधार आया है.

राजनयिक समुदाय के साथ बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों की जिंदगी पटरी पर लौट रही है और सुरक्षा बंदोबस्त पुख्ता किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि देश के सुरक्षा तंत्र के प्रतिनिधियों ने विदेशी राजदूतों को बताया कि देश में चरमपंथ की घटनाओं को भड़काने वाले लोगों पर पूरी तरह से लगाम लगाई जाएगी.

इससे पहले राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरीसेना ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से यात्रा चेतावनियां हटाने की अपील की थी. भारत, अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों ने अपने नागरिकों को श्रीलंका ना जाने की सलाह दी थी. उन्होंने 21 अप्रैल को श्रीलंका के तीन लग्जरी होटलों और तीन गिरजाघरों पर आतंकवादी हमलों के बाद यह परामर्श जारी किया था. इन हमलों में 40 विदेशियों समेत करीब 260 लोग मारे गए थे.

  • Related Posts

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…