दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, आर्मी चीफ बिपिन रावत भी साथ

नई दिल्‍ली । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) आज अपने पहले आधिकारिक दौरे पर दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर (Siachen Glacier) पहुंच गए हैं। इस दौरान उनके साथ थल सेना अध्‍यक्ष विपिन रावत (Army Chief General Bipin Rawat) समेत रक्षा मंत्रायल के कई अधिकारी भी मौजूद हैं । रक्षा मंत्री बनने के बार राजनाथ सिंह की राजधानी से बाहर रक्षा बेस पर यह पहली यात्रा है।

इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सियाचिन वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद जवानों से मुलाकात करेंगे। साथ ही आला अफसरों से सियाचिन के रक्षा हालात और जवानों की जरूरतों की जानकारी लेंगे। बताय जा रहा है कि उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह, 14 कोर कमांडर और कारगिल युद्ध के नायक लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी इस क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति के बारे में रक्षा मंत्री को जानकारी देंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और मनोहर पर्रीकर भी सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्‍लेशियर का दौरा कर चुके हैं। भारतीय सेना ने सियाचिन क्षेत्र में एक ब्रिगेड को तैनात किया है। कई जगहों पर कुछ पोस्ट 23 हजार फीट की ऊंचाई से ऊपर स्थित हैं, जहां सांस लेने में भी कठिनाई होती है।

क्यों अहम है सियाचिन ग्‍लेशियर?
– हिमालयन रेंज में मौजूद सियाचिन ग्लेशियर दुनिया का सबसे ऊंचा युद्ध क्षेत्र है।
– सियाचिन से चीन और पाकिस्तान दोनों देशों पर नजर रखी जाती है।
– सर्दियों मेंं यहां का न्‍यूनतम तापमान माइनस 50 डिग्री (-140 डिग्री फॉरेनहाइट) तक हो जाता है।
– यहां हर रोज आर्मी की तैनाती पर सात करोड़ रुपए खर्च होते हैं। अगर एक रोटी 2 रुपए की है तो यह सियाचिन तक पहुंचते-पहुंचते 200 रुपए की हो जाती है।

1 जून को रक्षा मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के तुरंत बाद ही राजनाथ सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से वर्तमान में चल रही परियोजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। अधिकारियों को सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण की दिशा में प्रभावी ढंग से काम करने और परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए कहा है।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…