ICC World Cup 2019 Afghanistan Squad: ये है संभावित प्लेइंग इलेवन, जो दिलाएगी जीत?

नई दिल्ली । World Cup 2019 में मंगलवार को श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें पहले भी एक-एक मैच खेल चुकी हैं और दोनों को हार का सामना करना पड़ा था। अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी और ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया था। अब अफगानिस्तान एक हार के बाद जीत हासिल करने के उद्देश्य से मैदान में उतरेगी। मैच से पहले जानते हैं अफगानिस्तान की टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं और मंगलवार के मैच के लिए संभावित टीम क्या होगी…

बल्लेबाज

असग़र अफगान

हशमतुल्लाह शाहिदी

हज़रतुल्लाह

नजीबुल्लाह ज़ादरान

नूर अली

गेंदबाज

आफताब आलम

दौलत ज़ादरान

गुल्बदिन नाएब

हामिद हसन

मुजीब उर रहमान

रशीद खान

ऑल-राउंडर

मोहम्मद नबी

रहमत शाह

समीउल्लाह शेनवारी

विकेटकीपर

मोहम्मद शहजाद

अफगानिस्तान को उसके पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी, लेकिन फिर भी वह सेम टीम के साथ श्रीलंका का सामना कर सकती है। ऐसे में एक बार फिर हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद और रहमत शाह टॉप तीन में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। इसके बाद मिडिल में हशमतुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी, गुलाबदीन नईब और नजीबुल्लाह जादरान खेल सकते हैं।

संभावित टीम:

मोहम्‍मद शाहजाद

हजरतुल्‍लाह जाजई

रहमत शाह

हश्‍मतुल्‍लाह शाहिदी

असगर अफगान

मोहम्‍मद नबी

गुलाबदीन नैब (कप्‍तान)

राशिद खान

दावलत जरदान

हामिद हसन

मुजीब उर रहमान

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…