गुजरात की दोनों राज्यसभा सीटों पर एक साथ हों चुनाव, कांग्रेस करेगी चुनाव आयोग से मांग

नई दिल्ली। गुजरात में राज्यसभा की खाली हुई सीटों के लिए कांग्रेस ने घेराबंदी तेज कर दी है। गुरुवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी ने गुजरात की खाली हुई दोनों ही सीटों पर एक साथ चुनाव कराने की मांग की है। साथ ही इस संबंध में जल्द ही चुनाव आयोग से मुलाकात का समय मांगा है।

सिंघवी ने कहा कि उन्हें कुछ विश्वसनीय सूत्रों से खबर मिली है कि चुनाव आयोग दोनों सीटों पर अलग-अलग समय चुनाव कराने पर विचार कर रहा है, जो ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि एक साथ दोनों सीटों पर चुनाव कराए गए, तो एक सीट सत्ताधारी पार्टी और एक विपक्ष को मिलेगी। जो सत्ता पक्ष कतई नहीं चाहता है।

गुजरात में राज्यसभा की दोनों ही सीटें हाल ही में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हो गई हैं।

सोनिया गांधी की ओर से लोकसभा चुनावों पर संदेह जताए जाने के सवाल पर सिंघवी ने कहा कि हम इस संबंध में कोई बड़ा बयान नहीं देना चाहते। पर इतना कहना है कि आम चुनावों के दौरान चुनाव आयोग ने जितना महत्व सत्ता पक्ष को दिया, उतना विपक्ष को नहीं दिया।

सिंघवी ने कहा कि 80 फीसद पार्टियों ने ईवीएम पर संदेह जाहिर किया और यह मुद्दा चुनाव आयोग के सामने रखा भी गया है। हम यह नहीं कह रहे कि ईवीएम को पूरी तरह से खारिज कर दिया जाए बल्कि इसे वीवीपैट से लिंक करने की हमारी मांग है।

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…