प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 करोड़ घर के निर्माण का लक्ष्य समय सीमा से पहले पूरा होगा: पुरी

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत एक करोड़ घर के निर्माण का लक्ष्य समय सीमा से दो साल पहले ही 2020 के अंत तक हासिल कर लिया जाएगा.

आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार ने शहरी विकास परियोजनाओं पर यूपीए सरकार द्वारा 10 सालों में किए गए खर्च के मुकाबले पांच साल में ही 554 प्रतिशत अधिक खर्च किया. पुरी प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), अमृत योजना एवं स्मार्ट सिटी मिशन की चौथी वर्षगांठ के मौके पर बोल रहे थे.

पुरी ने बताया कि अब तक 81 लाख घरों के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है और 26 लाख घर तैयार हो गए हैं. साथ ही बताया कि 41 लाख घरों की निर्माण प्रक्रिया जारी है. सरकार ने 2015 से 2022 तक सात साल की अवधि में देश भर के शहरी इलाकों में एक करोड़ घर तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…