सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड ने पोस्ट किए ऐसे स्टेट्स, क्या दोनों के रिश्ते में आ गई है दरार?

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस और विश्व सुंदरी सुष्मिता सेन पिछले कुछ समय से लगातार खबरों में बनी हुई हैं. अभी हाल ही में सुष्मिता के भाई राजीव सेन की शादी चारू असोपा से हुई है. इस शादी में परिवार और फ्रेंड्स के सुष्मिता के बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल भी नजर आए थे लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बता दें कि रोहमन ने अपने इंस्टाग्राम स्टेट्स पर कुछ पोस्ट शेयर किए जिसमें उन्होंने रिलेशनशिप के बारे कुछ बातें लिखीं जिन्हें पढ़कर ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

रोहमन ने अपने इन पोस्ट में लिखा कि अगर आपको ये लगता है कि किसी के साथ रिलेशनशिप में आकर सिर्फ आप उस रिश्ते में योगदान दे रहे हो तो ऐसा नहीं है. इसी के साथ रोहमन ने लिखा कि सुनो मैं तुमसे बात कर रहा हूं. मुझे बताओ तुम्हें क्या चीज परेशान कर रही है? मैं यही हूं अगले 24 घंटे. मुझसे बात करो.

बता दें कि सुष्मिता सेन इन दिनों अपने 16 साल छोटे बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशन को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. बीते साल से सुष्मिता सेन अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस हैं. इस बात का सबूत उनके इंस्टाग्राम एकाउंट पर आए दिन देखने को मिल ही जाता है. दोनों के बीच रिश्ता कितना मजबूत यह बात वह इन दोनों की साथ में ली गई तस्वीरों में साफ तौर पर नजर आता है.

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…