World Cup 2019: सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ बाहर

नई दिल्ली । वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया नंबर एक के पायदान पर पहुंच गया है और फाइनल की दौड़ के लिए सेमीफाइनल में खेलने के लिए तैयार हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया को एक झटका लगा है। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श कलाई में फ्रैक्चर होने की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। अब उनके स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज पीटर हैंडस्कोम्ब को बुलाया गया है। मार्श को नेट प्रेक्टिस के दौरान चोट लग गई थी और अब वो वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे।

बता दें कि गुरुवार को नेट प्रेक्टिस सेशन के दौरान मार्श को एख गेंद से चोट लगी थी। उसके बाद उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया और जांच में फ्रैक्चर पाया गया, जिसके कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। अब उनके स्थान पर पीटर हैंडस्कोम्ब को जगह दी गई है। इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया समेत कई टीमों के खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं।

मार्श के टूर्नामेंट से बाहर होने को लेकर ऑस्ट्रेलिया के हैड कोच जस्टिन लेंगर ने कहा, ‘यकीनन यह मार्श और टीम के लिए हिला देने वाली खबर है। पूरे टूर्नामेंट के दौरान उनकी खेल भावना, पेशेवराना रूख और जिस तरह से उन्होंने प्रतिस्पर्धा का सामना किया, वह लाजवाब था। हमने मार्श की जगह 15 सदस्यीय टीम में पीटर हैंडस्कोम्ब को बुलाया है।’

मार्श का स्थान लेने वाले हैंडस्कोम्ब भारत और पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के बाद वर्ल्ड कम टीम में जगह नहीं बना पाए थे। लेंगर ने कहा, ‘पीटर मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिहाज से एक उम्दा खिलाड़ी हैं। उन्होंने भारत और यूएई के दौरे पर टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था।’

बता दें कि 35 साल के मार्श अकेले नहीं हैं जो अपने की गेंदबाज के सामने चोटिल हुए हैं। ग्लेन मैक्सवेल भी बल्लेबाजी करते समय चोटिल हो गए लेकिन उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं निकली।इस बीच, फिल्डिंग के दौरान अगुंली पर चोट खाने वाले स्टीव स्मिथ को क्लीयर कर दिया गया है और वह टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे।

  • Related Posts

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…