अमेरिका में ब्रिटिश राजदूत ने ट्रंप प्रशासन को बताया अनाड़ी और अयोग्य

वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ब्रिटेन के राजदूत किम डैरोच अपने देश के हित में काम नहीं कर रहे। ट्रंप की यह कड़ी टिप्पणी ब्रिटिश राजदूत के कुछ गोपनीय संदेशों के सार्वजनिक होने के बाद आई है।

इन संदेशों में ब्रिटिश राजदूत ने ट्रंप प्रशासन को अनाड़ी और अयोग्य कहा है। जाहिर है राजदूत की इस सोच से अमेरिका और ब्रिटेन के खास रिश्ते प्रभावित हुए हैं। ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने अपने राजदूत पर पूरा भरोसा जताया है लेकिन उनकी सोच से असहमति जताई है।

राजदूत डैरोच ने ब्रिटेन को भेजे संदेशों में लिखा कि राष्ट्रपति ट्रंप का करियर अपमानजनक स्थिति में खत्म हो सकता है। व्हाइट हाउस के अंदरूनी विवाद आपस में छुरेबाजी होने की हद तक जा पहुंचे हैं। हम भरोसा नहीं कर सकते कि यह प्रशासन (ट्रंप प्रशासन) सामान्य से कुछ ज्यादा कर पाएगा। कूटनीतिक मामलों में यह प्रशासन अनाड़ी है। ट्रंप प्रशासन अमेरिका फ‌र्स्ट की नीति पर कार्य कर रहा है। ये गोपनीय ईमेल संदेश रविवार सनडे अखबार में प्रकाशित हुए हैं।

इन संदेशों पर पूछे गए सवालों पर ट्रंप ने कहा, उन्होंने संदेश नहीं देखे हैं लेकिन राजदूत डैरोच के आचरण से यह कह सकते हैं कि वह ब्रिटेन के लिए अच्छा काम नहीं कर रहे। हम ऐसे आदमी को अच्छा नहीं मानते। उनकी बातों से हमारे ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता है।

गौरतलब है कि ट्रंप ने राष्ट्रपति के तौर पर जून में ब्रिटेन का दूसरी बार दौरा किया था। उस समय महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने खुद उनकी अगवानी की थी। इधर लंदन में प्रधानमंत्री टेरीजा के प्रवक्ता ने कहा है कि राजदूत का काम ईमानदारी से बिना लाग-लपेट के संबंधित सरकार के बारे में अपनी राय व्यक्त करना होता है। लेकिन, टेरीजा सरकार डैरोच के विश्लेषण से सहमत नहीं है। सार्वजनिक हुए संदेश अस्वीकार्य हैं। ब्रिटेन के विदेश मंत्री जर्मी हंट ने कहा है कि ट्रंप प्रशासन के बारे में राजदूत की यह व्यक्तिगत सोच है, इससे ब्रिटिश सरकार सहमति नहीं है।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…