ये हैं ट्विंकल खन्ना की छोटी बहन रिंकी खन्ना, कई फिल्मों में काम करने के बाद अब लाइम लाइट से हैं दूर

आज बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना की छोटी बहन रिंकी खन्ना का जन्मदिन है। रिंकी आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। रिंकी के पिता एक्टर राजेश खन्ना को बॉलीवुड इंडस्ट्री का पहला सुपरस्टार कहा जाता है वहीं उनकी मां डिंपल कपाडिया भी फिल्मी जगत की जानी मानी अभिनेत्री रही हैं। रिंकी ने भी बॉलीवुड जगत में एंट्री की थी लेकिन उन्हें यहा सफलता नहीं मिल पाई।

रिंकी ने साल 1999 में फिल्म प्यार में कभी- कभी से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए जी सिने अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद वो गोविंदा और सोनाली बेंद्रे की फिल्म जिस देश में गंगा रहता है में सपोर्टिंग रोल में दिखीं। इसके बाद रिंकी फिल्म मुझे कुछ कहना है में भी सपोर्टिंग रोल में नजर आईं।

इसके बाद साल 2003 में उन्होंने फिल्म चमेली में भी काम किया। इस साल 8 फरवरी 2003 को उन्होंने बिजनेसमैन समीर सरन से शादी कर ली। उनके दो बच्चे एक बेटी नाओमिका सरन और एक बेटा है। उनकी बेटी का जन्म साल 2004 में जबकि बेटे का जन्म साल 2013 में हुआ था। खबरों के मुताबिक रिंकी अपने परिवार के साथ लंदन में रहती हैं। मालूम हो कि उनका नाम पहले रिंकल (Rinkle) था लेकिन बाद में उन्होंने अपना स्क्रीन नेम बदलकर रिंकी (Rinke) कर लिया।

रिंकी खन्ना केवल बड़े पर्दे से ही नहीं लाइम लाइट से भी दूर हैं। वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कभी चर्चा में नहीं रहती। इतना ही नहीं रिंकी सोशल मीडिया के जरिए भी अपने फैंस से जुड़ी हुई नहीं हैं। इंस्टाग्राम पर जहां सेलेब्स के लाखों फॉलोअर्स होते हैं वहीं रिंकी इन सबसे खुद को अलग रखती हैं और इंस्टा पर उनके केवल 90 फॉलोअर्स हैं। वहीं उनके पति भी लाइम लाइट से दूर रहते हैं।

पिछले साल रिंकी खन्ना अपनी बेटी नाओमिका सरन, मां डिंपल कपाडिया और बहन ट्विंकल खन्ना के साथ नजर आईं थीं। इसके अलावा पिछले कुछ समय नें रिंकी की केवल वहीं तस्वीरें सामने आईं हैं जो ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम पर रिंकी के साथ शेयर की हैं।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…