नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली स्वास्थ्य जांच के लिए रविवार को सिंगापुर रवाना

नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली स्वास्थ्य जांच के लिए रविवार को सिंगापुर रवाना हो गए। प्रधानमंत्री के सहयोगी ने कहा कि वह सिंगापुर के नेशनल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में नियमित जांच के लिए गए हैं। ओली का 2007 में नयी दिल्ली में किडनी प्रतिरोपण हुआ था। प्रधानमंत्री का उपचार करने वाले डॉक्टरों ने उन्हें सिंगापुर में नेशनल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल जाने के लिए कहा था। कुछ दिन पहले किडनी की जांच की गयी थी।

प्रधानमंत्री ओली के प्रेस सलाहकार कुंदन अरयाल ने कहा, ऐसा नहीं है कि वह बीमार हैं, इसलिए सिंगापुर जा रहे हैं, वह नियमित जांच के लिए वहां जा रहे हैं। वहां पर वह आवश्यक चिकित्सा जांच करवाएंगे। किडनी प्रतिरोपण के बाद ओली को भारत सहित विभिन्न देशों में स्वास्थ्य जांच के लिए नियमित तौर पर जाना पड़ता है।

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…