रिषभ पंत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 पारियों में बनाए हैं सिर्फ इतने रन, टीम से कटेगा पत्ता!

नई दिल्ली। India vs West Indies: टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। कैरेबियाई दौरे पर रिषभ पंत को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज लगातार मौका दिया जा रहा है। टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद, कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली सभी रिषभ पंत पर विश्वास जताए हुए हैं, लेकिन रिषभ पंत किसी का भी भरोसा जीत पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं।

रिषभ पंत ने वेस्टइंडीज दौरे पर तीन टी20, तीन वनडे और एक टेस्ट मैच अब तक खेल लिया है। अलग-अलग फॉर्मेट के इन मैचों की 7 पारियों में रिषभ पंत सिर्फ 120 रन बना पाए हैं। इसमें से 65 रन तो उन्होंने सिर्फ एक टी20 मैच में बनाए हैं। ऐसे में सवाल उठ गया है कि क्या अगले टेस्ट मैच में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को मौका दिया जाना चाहिए?

ऐसा रहा है रिषभ पंत का वेस्टइंडीज दौरा

पहला टी20 मैच – गोल्डन डक (बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट)

दूसरा टी20 मैच – 5 गेंदों में 4 रन

तीसरा टी20 मैच – 42 गेंद 65 रन

पहला वनडे – बल्लेबाजी नहीं की, क्योंकि मैच ड्रॉ हो गया था

दूसरा वनडे मैच – 35 गेंद 20 रन

तीसरा वनडे – गोल्डन डक (बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट)

पहला टेस्ट मैच (पहली पारी) – 47 गेंद 24 रन

पहला टेस्ट मैच (दूसरी पारी) – 10 गेंद 7 रन

इस तरह रिषभ पंत ने एक अर्धशतक के साथ इस टूर पर 120 रन बनाए हैं। वहीं, रिद्धिमान साहा ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ तीन पारियों में से दो में अर्धशतक जड़े थे, जबकि एक मैच में वे नाबाद 9 रन बनाकर टीम को जिताकर लौटे थे। ऐसे में विराट कोहली को रिद्धिमान साहा को भी एक टेस्ट मैच खेलने का मौका देना चाहिए, क्योंकि वे काफी समय के बाद चोट से उबरने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे है।

हालांकि, बतौर विकेटकीपर रिषभ पंत ने अच्छा काम किया है। टेस्ट क्रिकेट में वे अब तक 11 टेस्ट मैचों में 47 शिकार कर चुके हैं, लेकिन बतौर बल्लेबाज वे कई बार बेहूदा शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाते आ रहे हैं। इस दौरे पर भी कई बार उनके साथ ऐसा हो चुका है। यहां तक कि महेंद्र सिंह धौनी का उत्तराधिकारी कहे जा रहे रिषभ पंत इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए वर्ल्ड कप में भी ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहे थे।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…